गोपेश्वर पुलिस मैदान पटा कचरे के ढेर से, पालिका बेखबर

Team PahadRaftar
जिला मुख्यालय गोपेश्वर का पुलिस मैदान इन दिनों कचरे के ढेर से पटा हुआ है। यहां पर मेले के दौरान भारी संख्या में पोलीथीन व अन्य कूडा कचरा मुख्य गेट पर जमा किया गया है। बताया गया कि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद चमोली गोपेश्वर को सौंपी गई है। परंतु पालिका सफाई को लेकर बेखबर बनी हुई है।
पुलिस मैदान में 12 दिसंबर तक ट्रेड फेयर का आयोजन होना है। इस मेले में प्रतिदिन भारी संख्या में मेलार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है। मेले में कपड़े के अलावा अन्य दुकानें सजी हुई है। प्रतिदिन यहां पर भारी संख्या में कूड़ा कचरा एकत्रित होता है। मेले के दौरान नगर पालिका को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मगर पालिका सफाई को लेकर बेखबर बनी हुई है। पुलिस मैदान के मुख्य गेट पर पोलीथीन व अन्य हानिकारक कूड़े कचरे का ढेर मेलार्थियों के अलावा पालिका का भी मुंह चिढ़ा रहा है। इस कूड़े से मेले में पहुंचने वाले व्यक्तियों में बीमारी पनपने की संभावना भी बनी हुई है। कोविड से पहले ही आम जन परेशान हैं। ऐसे में कूड़े से कोई अन्य बीमारी न हो इसको लेकर भी मेलाथीर् परेशान हैं। मामले में नगर पालिका परिषद चमोली गोपेश्वर के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था के लिए पालिका के सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
Next Post

विश्व सांस्कृतिक धरोहर सलूड - डुंग्रा मोटर मार्ग बदहाल, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर - संजय कुंवर सलूड जोशीमठ

उत्तराखंड के जोशीमठ प्रखण्ड में यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर “रम्माँण” को संजोने और जोड़ने वाले गाँव सलूड के सड़क की हालत बदहाल और दयनीय है। इस सड़क पर गढ़ी मंदिर से आगे संकरी चट्टानी क्षेत्र में कीचड़ और जानलेवा गड्डों के चलते सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली […]

You May Like