गोपेश्वर : जिला स्तरीय खेल महाकुंभ टीटी प्रतियोगिता में भी ज्योतिर्मठ टीटी प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ी बच्चों का दबदबा कायम
संजय कुंवर, गोपेश्वर
गोपेश्वर : जिला मुख्यालय गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चमोली जनपद स्तरीय टेबल टेनिस खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में एक बार फिर से ज्योतिर्मठ टी०टी प्रशिक्षण शिविर के होनहार खिलाड़ी बच्चों का दबदबा कायम रहा, इस प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका आयु वर्ग के दोनों खिताबी फाइनल मुकाबले में ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिवर के होनहार बालिका टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ियों अंशिका नेगी ने एकल मुकाबले में प्रथम स्थान और दिया सैनी, काव्या ने बालिका युगल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और विभूति चौहान,ज्योर्तिमठ ने बालिका एकल स्पर्धा में सिल्वर मैडल द्वितीय और रिशु,ज्योर्तिमठ ने तृतीय स्थान कांस्य पदक जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्राप्त किया है । इसी प्रकार जोया और आकांक्षा, ज्योतिर्मठ ने भी बालिका युगल वर्ग में जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तृतीय स्थान प्राप्त कर ज्योर्तिमठ विकासखण्ड हेतु कांस्य पदक अर्जित किया है, ज्योतिर्मठ टी०टी ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच विजय कुमार ने बताया कि जिला खेल महा कुंभ के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भी अधिकतर केटीगिरी की टी०टी स्पर्धा में सभी मेडल जोशीमठ टीटी प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों ने ही झटके है, कम उम्र होने की वजह से बड़े केटिगिरी में नियमानुसार उनके खिलाड़ी बच्चों ने प्रतिभाग नही किया अन्यथा ज्योतिर्मठ टीटी ट्रेनिंग सेंटर के ये होनहार बच्चे टीटी खिलाड़ी जनपद स्तर के सभी आयु वर्गो में क्लीन स्वीप करने में सक्षम थे,,,
कल के बालक वर्ग की टेबल टेनिस स्पर्धा में भी ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के होनहार टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी बालकों केशव चौहान बालक एकल वर्ग, प्रियांशु नेगी ,आयुष राणा युगल वर्ग, समीर सिंह और खुशी नेगी मिश्रित युगल वर्ग में भी तीनो जिला महा कुम्भ खेल टी०टी कंपीटीशन के गोल्ड मैडल ज्योर्तिमठ विकासखण्ड हेतु अर्जित किए थे। ज्योतिर्मठ क्षेत्र के सभी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी 14 वर्ष से कम आयु होने की वजह से बड़ी आयु वर्ग की टीटी खेल स्पर्धाओं अंडर 17,19 में ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में से कोई भी टीटी प्रशिक्षु खिलाड़ी इस जिला स्तरीय टीटी खेल प्रतियोगिता के नियमानुसार प्रतिभाग नहीं कर सकता था और एक खिलाड़ी एक ही इवेंट या एक ही स्पर्धा में प्रतिभाग कर सकता था, लेकिन अंडर 14 आयु वर्ग के बालक वर्ग और बालिका वर्ग दोनों वर्गों के सभी के सभी खेल स्पर्धाओं के कुल पांच गोल्ड मैडल और प्रथम स्थान ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के होनहार खिलाड़ी बच्चों ने प्राप्त किए है,सभी खिलाड़ी सकुशल ज्योतिर्मठ पहुंच चुके है।