गोपेश्वर : हरेला पर्व पर संकल्प अभियान के तहत पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : हरेला पर्व पर संकल्प अभियान के तहत संघन वृक्षारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प।

संकल्प अभियान के अंतर्गत आज जीरो बैंड के आसपास पूर्व विधायक वह पर्यावरण प्रेमी श्री कुंवर सिंह नेगी को सामाजिक व पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने याद किया। इस अवसर पर पीपल सहित कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने श्री नेगी के कार्यों को अनुकरणीय बताया। गोपेश्वर महिला मंगल दल अध्यक्षा श्रीमती सुशीला सेमवाल ने नेगी  को एक सच्चा पर्यावरण प्रेमी बताया ।इस कार्यक्रम के आयोजक व संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने कहा पर्यावरण पौध रोपण से ज्यादा उनके सरंक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। नेगी के भतीजे खुशाल सिंह नेगी ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर खुशाल नेगी, चंद्रकला बिष्ट,विनय सेमवाल, सीपी कुनियाल,प्रदीप बिष्ट, ऊषा रावत,विनय डिमरी,अरविंद नेगी,नाना भाई,ज्ञानेंद्र खंटवाल,राकेश गैरोला,बृजमोहन रावत,दिनेश तिवारी,समेत तमाम पर्यावरण प्रेमी शिक्षक,समाजसेवी व मात्र शक्ति उपस्थित थे।

Next Post

चमोली : सीमांत वाण गांव के हीरा सिंह गढ़वाली "बिष्ट होम स्टे' के जरिए स्वरोजगार की उम्मीदों को लगा रहे पंख

सीमांत चमोली जिले के वाण गांव के हीरा सिंह गढ़वाली “बिष्ट होम स्टे’ के जरिए स्वरोजगार की उम्मीदों को लगा रहे पंख धीरे धीरे ही सही अब जाकर पर्यटन विभाग के सहयोग से पहाड के गांव में होमस्टे योजना परवान चढ़ती नजर आ रही है। इस योजना के अंतर्गत बने […]

You May Like