गोपेश्वर में पुस्तक प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा जीआईसी गोपेश्वर में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है, प्रर्दशनी का शुभारम्भ लेफ्टिनेंट दीपेन्द्र सिंह ने किया। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का उदेश्य पाठकों को किफायती दरों पर पुस्तक उपलब्ध कराना है। न्यास जनपद के सीमावर्ती जनपदों चमोली, पिथौरागढ तथा उत्तरकाशाी में प्रर्दशनियां लगा रहा है। प्रर्दशनी में हिन्दी, अंग्रेजी गढ़वाली तथा कुमाउनी भाषा की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जिसमें कहानी, उपन्यास, महापुरुषों की जीवनियां, ज्ञान विज्ञान आदि पर आधारित पुस्तके होंगी। पुस्तकों की खरीद पर सभी पुस्तक प्रेमियों को 10% व संस्थानों को 25% छूट दी जाएगी। पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 23 जून तक किया जाएगा।

Next Post

बदरीनाथ : कथावाचक संत मोरारी बापू की राम कथा का बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

श्री बदरीनाथ धाम : बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीप प्रज्वलित कर श्री रामकथा वाचक संत मोरारी बापू की राम कथा का किया शुभारंभ। संजय कुंवर बदरीनाथ श्री राम कथा में पंहुंचे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य मोरारी […]

You May Like