गोपेश्वर महाविद्यालय में हुआ विश्व पर्यावरण सप्ताह शुरु..
गोपेश्वर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आगामी विश्व पर्यावरण दिवस मनाने हेतु निर्धारित थीम “मात्र एक पृथ्वी” के अंतर्गत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वनस्पतिविज्ञान एवं भूविज्ञान के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में हरित कक्षा कक्ष चिह्नित किया गया।
ज्ञातव्य है कि मंत्रालय द्वारा प्रकृति के साथ मिलकर साथ चलने व सतत विकास की अवधारणा को विकसित करने हेतु प्रत्येक उच्च शिक्षण संस्थान में खुले स्थानों पर हरित कक्षा कक्षों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस गतिविधि से छात्र छात्राओं में स्थानीय औषधीय , सजावटी, इमारती पादपों की पहचान की समझ बढ़ेगी व प्रकृति के बीच खुले में अध्ययन का एक नया अनुभव उन्हें मिलेगा।
आज छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में डॉ अरविंद भट्ट, डॉ प्रियंका उनियाल व डॉ दीपक दयाल के मार्गदर्शन में स्थानीय पादपों की विभिन्न प्रजातियों के पौधों व बीजों का संकलन कर हरित कक्षा कक्ष में रोपण किया गया।