गोपेश्वर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, टीम लौटी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, टीम लौटी।

 

जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय कुलदीप बर्तवाल एडवोकेट मेमोरियल चमोली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने पहले दिन से ही अपना दबदबा कायम रखा। जिसमें पहले दिन अंडर – 11 में जोशीमठ के शार्दुल नेगी ने गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरे दिन भी जोशीमठ की टीम सभी टीमों पर भारी पड़ी। 26 -27 अक्टूबर तक आयोजित टेनिस प्रतियोगिता में बालक – बालिकाओं के कैडेट, सब जूनियर ,जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले संपन्न हो गए हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन जोशीमठ के शार्दुल नेगी ने गोल्ड मेडल जीता, आरव चौहान ने सिल्वर मेडल और ज्योर्तिमठ के ही तनिष्क रावत तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार अंडर 11 बालिका वर्ग में ज्योर्तिमठ की अंशिका दयाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया और गोपेश्वर नगर की अंतरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गोपेश्वर नगर की काव्य सती ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 13 आयु बालक वर्ग में ज्योर्तिमठ के आरुल भंडारी ने गोल्ड मेडल और ज्योर्तिमठ के अनमोल ने सिल्वर मेडल और ज्योर्तिमठ के ही शार्दुल नेगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 13 बालिका आयु वर्ग में ज्योर्तिमठ की ही नेशनल लेबल की खिलाड़ी अदिती नेगी ने प्रथम स्थान, ज्योर्तिमठ की अंशिका नेगी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की दिया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 15 आयु  बालक वर्ग में गोपेश्वर नगर के ध्रुव बर्तवाल ने प्रथम स्थान और ज्योर्तिमठ के आरुल भंडारी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ के ही शार्दुल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 बालिका वर्ग में ज्योर्तिमठ की अदिति नेगी ने प्रथम स्थान , ज्योर्तिमठ की दिया सैनी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की अंशिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक आयु वर्ग में ज्योर्तिमठ के केशव चौहान ने गोल्ड मेडल, ज्योर्तिमठ के आरुल भंडारी ने सिल्वर मेडल और गोपेश्वर नगर के ध्रुव बर्तवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में ज्योर्तिमठ की अदिती नेगी ने प्रथम स्थान, ज्योर्तिमठ की दिया सैनी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की ही अंशिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक आयु वर्ग में गोपेश्वर नगर के ध्रुव बर्तवाल ने प्रथम स्थान, ज्योर्तिमठ के केशव चौहान ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ के आरुल भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार बालिका वर्ग अंडर 19 आयु वर्ग स्पर्धा में ज्योर्तिमठ की राष्ट्रीय स्तर की टी०टी खिलाड़ी दिया सैनी ने प्रथम स्थान गोपेश्वर नगर की स्नेहा नेगी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की अदिति नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस वार्षिक  जनपद स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ज्योर्तिमठ के मनीष सिंह राणा ने प्रथम स्थान और ज्योर्तिमठ के विजय कुमार ने द्वितीय स्थान और गोपेश्वर नगर के आदित्य सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग मुकाबले में ज्योर्तिमठ की दिया सैनी ने प्रथम स्थान, ज्योर्तिमठ की अंशिका नेगी ने द्वितीय स्थान और ज्योर्तिमठ की अदिति नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Next Post

बदरीनाथ : अब तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को स्वर्गारोहिणी पथ पर होंगे पंच पांडवों के दर्शन

संजय कुंवर  बदरीनाथ : देश के पहले पर्यटन ग्राम माणा स्वर्गारोहिणी मार्ग पर लगी पांच पांडवों और द्रोपदी की मिश्र धातु की मूर्तियां बनी आकर्षण का केन्द्र। देश के पहले ऋतु प्रवासी पर्यटन ग्राम माणा मणि भद्रपुर में भीम पुल के पास मां सरस्वती के मंदिर के भव्य निर्माण के […]

You May Like