
गोपेश्वर : जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड की 50 से अधिक छात्राओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गयी। जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गयी उन्हें अस्पताल द्वारा निःशुल्क आयरन की गोलियां वितरित की गयी।
जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, सूचना, संचार कॉडिनेटर उदय रावत ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव के लिए बिटामिन बी और आयरन युक्त खाद्य पदार्थ मडुवा, गहथ, हरी पत्तीदार सब्जियों और केला, सेब आदि फलों का सेवन करने करने को कहा।