
गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए 18 मई को खोल दिए जाएंगे।
आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पूजा के बाद भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि निश्चित हुई। 14 मई 2025 को भगवान रुद्रनाथ जी की भोग मूर्तियों को गोपीनाथ मंदिर से बाहर निकालकर भक्तों के दर्शनार्थ हेतु विराजमान होंगे। फिर 16 मई 2025 को भगवान रुद्रनाथ जी की चल-विग्रह डोली रुद्रनाथ मंदिर हेतु प्रस्थान करेंगी। तत्पश्चात 18 मई 2025 को प्रातः 4:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ हेतु खोल दिए जायेंगे।