गोपेश्वर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों में बडा उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद के सभी मंदिरों को फूल मालाओं व लाइटिंग से सजाया गया है। साथ ही जगह – जगह विष्णु पुराण, सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को गोपेश्वर मुख्यालय में किड्स जोन विद्यालय के नन्हें छात्रों व नगर की महिलाओं ने गोपेश्वर बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर तक भव्य झांकी निकालते हुए राम भजनों के साथ गोपेश्वर नगर को भक्तिमय रंग में रंग दिया। इस दौरान नन्हें छात्रों द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र, माता सीता, भगवान लक्ष्मण व पवनपुत्र हनुमान जी की वेश-भूषा खासा आर्कषण का केंद्र रहा। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य कांता तिवारी के नेतृत्व में नगर की महिलाओं ने भी पारंपरिक वेश-
भूषा में रामलला की झांकी में शिरकत कर गोपीनाथ मंदिर तक भगवान श्री रामचंद्र के जयकारों से भक्तिमय बनाया साथ ही गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका, पूजा, अनीषा,समीक्षा सहित कई महिलाएं शामिल रही।