संजय कुंवर
गोपेश्वर : आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आशाओं का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ,नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर पटियाल धार में आयोजित इस विशेष ट्रेनिग कैम्प में मास्टर ट्रेनर अनीता पंवार और लक्ष्मी रावत के द्वारा आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नवजात शिशु की देखरेख सहित गर्भावस्था के दौरान माता की देखरेख को लेकर आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस शिविर का लाभ अब आशाओं को अपने अपने क्षेत्रों में मिलेगा,जहां वो गांव – गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं को इस कैम्प से मिली जानकारी का फायदा पहुंचा सकेंगी।