गोपेश्वर : सड़क से पेड़ हटाकर फायर सर्विस व पुलिस ने किया यातायात बहाल

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा मार्ग पर गिरा पेड़, फायर सर्विस व थाना गोपेश्वर की टीम ने सड़क से पेड़ हटाकर किया यातायात बहाल।

बृहस्पतिवार को दोपहर 03:15 बजे पुलिस थाना गोपेश्वर को सूचना मिली कि श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मुख्य मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहा गोपेश्वर के पास पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित हो गया है। उक्त सूचना के आधार पर तुरन्त फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचित किया गया। फायर सर्विस टीम व थाना गोपेश्वर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वुडकटर की सहायता से पेड़ को काटकर रोड से हटाया गया तथा यातायात को सुचारू किया गया। फायर सर्विस व थाना गोपेश्वर यूनिट के इस साहसिक कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की गई।

फायर सर्विस व पुलिस टीम

का0- 65 ना0पु0 प्रदीप
का0-161ना0पु0 संजय
ड्राईवर – नितिन जोशी
एफ0एम0 – विपिन सिंह
एफ0एम0 – लोकपाल सिंह
एफ0एम0. राजेन्द्र सिंह

Next Post

चमोली : जिले में 14 -15 जुलाई को विद्यालयों में फिर अवकाश घोषित

चमोली जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नेशनल हाईवे के साथ ही दर्जनों ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। भारी वर्षा के चलते जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने जिले के 1 से 12 तक के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन का […]

You May Like