गोपेश्वर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई से होटल स्वामियों में मचा हड़कंप, अवैध शराब परोसने पर 22 होटल स्वामियों का चालान

Team PahadRaftar

चमोली : होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने पर थाना गोपेश्वर पुलिस ने 22 होटल स्वामियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत की चालानी कार्यवाही।

चमोली पुलिस को विगत कुछ समय से जनपद के होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने की शिकायतें  मिल रही थी। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समस्त कोतवाली/थानों प्रभारियों को होटल, ढाबों व सार्वजनिक स्थानों अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसे जाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, ढाबों, ठेलियों व सार्वजनिक स्थलों में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान होटल, ढाबों में बिना किसी लाइसेंस/वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते पाए जाने पर 22 होटल/ढाबा संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 5750 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

पुलिस टीम

1. व0उ0नि0 थाना गोपेश्वर संजीव कुमार चौहान
2. उ0नि0 सुमित बन्दूनी
3. उ0नि0 प्रशान्त बिष्ट
4. अ0उ0नि0 संजय पुण्डीर
5. हे0का0विवेक रावत
6. हे0का0 सुरेन्द्र सिंह
7. का0 संजय सिंह
8. का0चा0 प्रदीप कुकरेती
9. हो0गा0 जगत सिंह

Next Post

चमोली : मां चण्डिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की बैठक गिरसा जिलासू में हुई आयोजित

चमोली : सहकारिता की अध्यक्षता श्रीमती ऊषा देवी के नेतृत्व में आजीविका की बैठक आयोजित की गई। जिससे वित्तीय वर्ष  2022 -23 की प्रगति पर चर्चा की गई। मंगलवार को पोखरी विकास खण्ड में मां चण्डिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता गिरसा जिलासू की वर्ष 2022-2023 की वार्षिक आम सभा हाट बाजार […]

You May Like