गोपेश्वर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Team PahadRaftar

पुलिस लाईन गोपेश्वर एवं जनपद के समस्त थानों में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव।

बुधवार 6 अगस्त को पुलिस लाईन गोपेश्वर एवं जनपद के समस्त थाना/चौकियों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्शकों से खचाखच भरे पुलिस मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चमोली श्री धर्म सिंह, विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।

पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हें बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा गढ़वाली, कुमाँऊनी, गुजराती लोकनृत्य, भजन, नाटक व हास्य कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वॉक रेस में देश एवं जनपद का नाम रोशन करने वाले श्री मनीष रावत (निरीक्षक उत्तराखण्ड़ पुलिस), कु0 मानसी नेगी एवं श्री परमजीत बिष्ट के परिजनों को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
उत्तराखण्ड़ के प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल, दीक्षा ढौंडियाल व सोनम सुरवन्दिता द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी गीतों की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। किशन महिपाल द्वारा फ्योंलडिय़ा त्वे देखि कि औंदु यु मन मां, किंगारी का झाला घुघुती आदि प्रस्तुतियों में दर्शक जमकर थिरके।
कार्यक्रम में माननीय जिला जज महोदय, जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अतिथिगणों तथा जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी। रात्रि 12 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं प्रसाद वितरित किया तथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी लोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मंच का संचालन यातायात निरीक्षक चमोली श्री प्रवीण आलोक, श्री जयदीप झिक्वांण, संगीता बिष्ट व सौरभ पुरोहित द्वारा किया गया जिन्होनें अपने अंदाज से दर्शकों में समा बांध दिया।

इस अवसर पर पुलिस लाईन गोपेश्वर के नन्हें बच्चों के मध्य बेस्ट कान्हा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान तन्मय सैनी उम्र 01 वर्ष पुत्र अकिंत सैनी, द्वितीय स्थान जीतमन्यू रावत उम्र 02 वर्ष पुत्र जितेन्द्र रावत, उत्कर्ष नेगी उम्र 03 वर्ष पुत्र अनिल नेगी ने प्राप्त किया।
जनपद चमोली पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकिया प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई।

उक्त अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ0 दीपक सैनी, श्रीमती पुष्पा पासवान (नगर पालिका अध्यक्ष), पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह सहित जनपद के आला अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

मां राजराजेश्वरी की उत्सव डोली पहुंची जोशीमठ

चमोली : नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बदरीनाथ यात्रा के पांचवे पड़ाव पर आज पैदल चलकर जोशीमठ पहुंची। आज सुबह मां राजराजेश्वरी इंद्रामती ने सर्वप्रथम भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ से उनके मंदिर में जाकर भेंट […]

You May Like