चमोली : खेल मैदान में आयोजित बालिका ओपन वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ जिला वालीबॉल संघ चमोली के अध्यक्ष अशोक रावत द्वारा किया गया।
गुरूवार को खेले गये मैच में चमोली बी ने उत्तरकाशी को 25-11, 25-21 से, देहरादून ने हरिद्वार को 25-20, 25-10 से अल्मोड़ा ने कोटद्वार को 25-21, 22-25, 25-16 से, पौड़ी ने टिहरी को 25-06, 25-15 से, सिटी क्लब ऋषिकेश ने नैनीताल को 26-24, 25-19 से, रूद्रपुर ने चमोली ए को 25-09, 25-12 से, व देहरादून ने चम्पावत को 25-20, 25-13 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
आज खेले गये मैचों के निर्णायकों की भूमिका में कमल किशोर सिंह, गोपाल सिंह विष्ट, रमेश पंखोली, श्री सुरेश बिष्ट, के0सी0पन्त तथा स्कोरर रश्मि बिष्ट रहे।