
बुधवार को चमोली में हुए हादसा में दिवंगत हुए पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत, तीन होमगार्ड जवान सहित 16 लोग इस भीषण आपदा के शिकार हो गए। जिससे हर तरफ अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस हदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है। इस दुःखद घटना से आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर, चमोली के साथ पीपलकोटी बाजार पूरी तरह बंद रखा गया है। पीपलकोटी व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।