गोपेश्वर : अनसूया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने वितरित की कम्बल

Team PahadRaftar

जिला प्रशासन ने अनसूया मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए वितरित की कम्बल

गोपेश्वर : चमोली जिले की मंडल घाटी के सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। जहां मंदिर समिति की ओर से मेले के दौरान आने वाले भक्तों के आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसी क्रम में चमोली जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए 50 कम्बलें मंदिर समिति को उपलब्ध कराई है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को कम्बल प्रदान की। इस वर्ष सती शिरोमणी श्री अनसूया देवी मेला 14 व 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

Next Post

जोशीमठ : रविग्राम में नौ दिवसीय पांडव नृत्य हुआ शुरू

जोशीमठ : रविग्राम में नौ दिवसीय पांडव नृत्य शुरू संजय कुंवर सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ के रविग्राम में पांडव नृत्य का हुआ आगाज, शहरी परिवेश के वावजूद नगर पालिका क्षेत्र के रविग्राम जोशीमठ के स्थानीय निवासियों ने अपनी पौराणिक परंपराओं को ने केवल जीवित रखा है बल्कि रवि ग्राम की युवा […]

You May Like