गोपेश्वर : चमोली में नमामि गंगे साइट पर विगत 19 जुलाई को हुए हादसे में शहीद होमगार्ड गोपाल सिंह, सोबत लाल और मुकुंदी लाल के आश्रितों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों के बीमा देयकों की धनराशि 30-30 लाख के चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों के देयकों को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में शहीदों के सैलरी खाते में प्रदत्त निःशुल्क दुर्घटना बीमा की धनराशि एचडीएफसी व एक्सिस बैंक द्वारा प्रत्येक आश्रित को 30-30 लाख का चेक प्रदान करने के लिए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना के कुशल मार्गदर्शन में जिला कमांडेंट चमोली एस.के.साहू के अथक प्रयासों से मात्र 26 दिनों के भीतर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों के आश्रितों को चेक प्रदान किए गए। जो उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के इतिहास में पहली बार हुआ है। इस अवसर पर संबंधित बैंक के अधिकारी, जिला कमांडेंट कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
ऊखीमठ: मद्महेश्वर धाम सहित अन्य यात्रा पड़ावों पर फंसे 293 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस
Wed Aug 16 , 2023