अच्छी खबर : उर्गम में खुली रिपोर्टिंग चौकी, सुधा रावत से संभाला पदभार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

जोशीमठ विकास खंड की उर्गम घाटी में हुआ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन, तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह ने रिबन काटकर किया रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ। चौकी खुलने से ग्रामीणों ने ढोल दमांऊ की थाप के साथ पंडित अतुल डिमरी ने पूजा अर्चना कर उर्गम घाटी के बडगिण्डा गांव में आज से विधिवत रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत ल्यारी थैणा उर्गम देवग्राम भर्की भैटा पल्ला जखोला किमाणा डुमक कलगोठ समेत 9 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया जो पूर्व में राजस्व उपनिरीक्षक के अधीन थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल के माध्यम से पुलिस एवं जनता को सम्बोधित किया। इस अवसर पर तहसीलदार रवि शाह, थानाध्यक्ष जोशी, कैलाश भट्ट, चौकी प्रभारी उर्गम सुधा रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी, देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम, मिंकल प्रधान उर्गम, प्रधान प्रतिनिधि भगत सिंह, पंडित अतुल डिमरी, ढोलवादक दीपक, रामगोपाल, रामचन्द्र  व मुकेश आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

कर्णप्रयाग : भाजपा नेता सरदार संत सिंह का निधन

केएस असवाल  कर्णप्रयाग। भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार संत सिंह का 93 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। जैसे ही संत सिंह के निधन की खबर पता चली तो […]

You May Like