अच्छी खबर : एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स 2024 में पुरस्कारों से बिखेरी चमक

Team PahadRaftar

अच्छी खबर : एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स 2024 में पुरस्कारों से बिखेरी चमक

संजय कुंवर

जोशीमठ : 24 अगस्त 2024 को कोज़ीकोड, केरल में, एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स में चमक बिखेरी और दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। परियोजना को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो संकट प्रबंधन, जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संदेशों में उनके अनुकरणीय कार्य को मान्यता देता है। इसके अलावा, एनटीपीसी तपोवन को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने वाले डॉक्टरों के सामुदायिक जुड़ाव और प्रभाव के लिए सिल्वर अवार्ड भी मिला।

श्री सुयश ठाकुर, पी.आर.ओ, एनटीपीसी तपोवन ने ये पुरस्कार केरल सरकार के पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री श्री पी. ए. मोहम्मद रियास से प्राप्त किए। टस्कर अवार्ड्स, जो कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत उत्कृष्टता का उत्सव मनाने के लिए प्रसिद्ध हैं, नवाचार को प्रेरित करते हैं और उद्योगों में सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं। यह मान्यता एनटीपीसी तपोवन के पुरस्कार संग्रह में और अधिक गौरव जोड़ती है।

Next Post

प्रदेश व जनपद वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

You May Like