इस कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग जोशीमठ के कर्मठ कार्मिको और वेक्सीनेशन के सामूहिक टीम वर्क के चलते सूबे का आखिरी सीमांत नगर कोविड टीकाकरण की पहली डोज लगाने में शत् प्रतिशत सफलता पा चुकी है। ऐसे में अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(CHC) जोशीमठ द्वारा वेक्सिनेशन अभियान को हर गली मोहल्ले से लेकर सूबे के आखिरी सरहदी गाँव तक के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के अलावा सीमांत नीति माणा बोर्डर के दूर दराज क्षेत्र में निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के लिए विशेष मोबाइल कैम्प लगाकर वेक्सिनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम ने निर्माण कार्यों में लगे उन सभी मजदूरों का चिन्हीकरण किया जो वेक्सीन लेने से वंचित रह गए थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ की अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिन्हित किये सभी मजदूरों के निर्माण स्थलों पर ही कैम्प लगाकर वेक्सिनेशन किया।इसके साथ दिव्यांग व्यक्तियों के घरों में जाकर ही वेक्सिनेशन किया।वेक्सिनेशन अभियान में एएनएम मंदाकिनी नेगी, आशा ब्लॉक कोर्डिनेटर अनीता पंवार, लक्ष्मी कुँवर, के अलावा विभिन्न वार्डों की आशा कार्यकर्ती शामिल रहे।