अच्छी खबर : औली विकास प्राधिकरण को धामी सरकार ने दी हरी झंडी, पर्यटन व खेल को लगेंगे पंख

Team PahadRaftar

देहरादून :  विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब औली के पर्यटन विकास व खेल सुविधाओं में इजाफे के लिए ‘औली विकास प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा। धामी मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। सरकार के इस फैसले से खेल प्रेमियों और जोशीमठ क्षेत्र के व्यवसायियों में खुशी की लहर है।

औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र तल से तकरीबन 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह प्राकृतिक स्थल देश ही नहीं विदेश के अव्वल स्कीइंग स्थलों में से एक है। यही वजह है कि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की (एफआईएस) ने स्कीइंग रेस के लिए औली को अधिकृत किया हुआ है।

Next Post

जोशीमठ : औली विकास प्राधिकरण व मास्टर प्लान से मिलेगा स्वरोजगार, पलायन पर लगेगा ब्रेक, सीमांत में खुशी

संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे की खूबसूरत विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन और राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की स्थली औली को लेकर सूबे की धामी सरकार अब संजीदा दिखाई दे रही है। औली को इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन बनाने के लिए सुविधा संपन्न बनाने बावत एक कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने एक […]

You May Like