अच्छी खबर : चमोली पुलिस की ऑपरेशन इवनिंग रखेगी अराजकतत्वों पर पैनी नजर

Team PahadRaftar

चमोली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर।

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट, लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पिलाने, धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अभियान के तहत पुलिस की टीम सादे वस्त्रों में लगातार गश्त करेगी व अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करेगी।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गोपेश्वर सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण व व0उ0 नि0 संजीव चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को थाना गोपेश्वर द्वारा नगर में चैकिंग अभियान चलाया गया। गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत स्कूल में पड़ने वाले बच्चों/नाबालिकों द्वारा सड़क पर स्टंट, नशे मे बाईक चलाना, नशाखोरी करना तथा छीटाकंशी करने वाले 06 नाबालिक बच्चों को थाने पर लाकर उनके परिजनों के समक्ष काउन्सलिंग कर बच्चों को हिदायत देकर सकुशल सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म का लक्ष्य आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना एवं आवंछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस का भय पैदा करना है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Next Post

ऊखीमठ : अतिक्रमण हटाने पहुंची जेसीबी मशीन के आगे बैठ गए प्रभावित, बैरंग लौटी टीम

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने का व्यापारियों , महिलाओं व ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया जिस कारण तुंगनाथ घाटी के […]

You May Like