स्वर्ण पदक विजेता आयुश डिमरी का एमजी विद्यालय ने किया भव्य स्वागत – रघुबीर नेगी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी
जोशीमठ

स्वर्ण पदक विजेता आयुश डिमरी का एमजी विद्यालय ने किया भव्य स्वागत

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 18 से 23 राष्ट्रीय स्नो शू रन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान पर रही जिसमें जोशीमठ एम जी विद्यालय के आयुश डिमरी ने दो गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
अपने विद्यालय पहुंचे आयुश डिमरी का विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित समारोह में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस एस राणा ने कहा कि आयुश विलक्षण प्रतिभा का धनी है सीमित संसाधनों के बावजूद भी गोल्ड मेडल जीतकर अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा मिलेगी विद्यालय परिवार आयुश डिमरी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

क्या कहते हैं आयुश

आयुश डिमरी कहते हैं कि मुझे एम जी विद्यालय के अनुशासन से प्रेरणा मिली यहां के अध्यापकों एवं मेरे माता पिता का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ रहा यहां के अध्यापक हमेशा प्रतिभाओं की खोज करते हैं और आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं जिसकी बदौलत मुझे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

Next Post

चिपको आंदोलन की वर्षगांठ पर सरपंचों को किया सम्मानित - पहाड़ रफ्तार

चिपको आंदोलन की 49 वर्षगांठ पर वन विभाग द्वारा गौरा देवी को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव के हाथों से ही सराहनीय कार्य करने वाले वन सरपंचों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिपको आंदोलन की स्थापना दिवस पर वन […]

You May Like