
गौचर : उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पर नगर पालिका, आइटीबीपी एवं 66 आरसीसी गौचर ने 113 पौधारोपण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट राजीव चौहान आईटीबीपी के कमान अधिकारी 66 आरसीसी के कमान अधिकारी ने संयुक्त रुप से हरियाली पर्व में लाटा बगड़ नेल एवं गौचर मैदान में पौधारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस तरह लोक पर्व हरेला उत्सव को धूमधाम मनाया गया।