गौचर : उत्तराखंड की संस्कृति और तिब्बत व्यापार से जुडा गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है। आज भी गौचर मेला स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरघा के पारम्परिक परिधान बहुत लोकप्रिय है। गौचर मेले में इस बार भी लोगों को जिले के हस्तशिल्प, हथकरघा व लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित पारम्परिक परिधान एवं ऊनी वस्त्र बहुत भा रहे है और मेले में लगे उद्यमियों के स्टॉलों पर जमकर खरीददारी भी हो रही है। इन स्टॉलों पर गृहणियों को हैंडलूम के उत्पाद भा रहे है तो ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म ऊनी वस्त्रों की भी जमकर खरीद्दारी हो रही है। स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग से जुड़े लगभग 50 उद्यमियों ने इस बार 40 स्टॉल लगाए गए है। इन स्टॉलों पर पहले तीन दिनों में ही 11 लाख से अधिक का सामान बिक चुका है। मेले में अच्छी बिक्री को देखते हुए स्थानीय बुनकारों एवं शिल्पियों के चेहरे खिले हैं।
वहीं मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं।
बालीवाॅल परिणाम
1- हरिसिंह फुटबॉल क्लब गौचर व कर्णप्रयाग के बीच खेला गया
हरिसिंह विजेता 25-16,25-13
2- बटोली व श्रीनगर के बीच
श्रीनगर विजेता 25-11,25-13
3-तोपाल ब्रदर्स कर्णप्रयाग व ग्रीफ गौचर।
तोपाल ब्रदर्स विजेता 25-15,25-15
4-हरिसिंह क्लब गौचर व प्रक्षमोद ब्रदर्स कर्णप्रयाग के बीच
गौचर विजेता 27-25,14-25,21-25
5- तोपाल ब्रदर्स व श्रीनगर के बीच खेला गया
तोपाल ब्रदर्स विजेता 25-18,25-17
फुटबॉल सेमीफाइनल
1-गौचर B व पौड़ी के बीच
पौड़ी विजेता 1-0
2- गौचर A व कालेश्वर
गौचर A विजेता 3-1
बैडमिंटन महिला वर्ग
कुल 12लीग मैच खेले गए
साक्षी राणा, अभिलाषा,ज्योति,शालू नेगी ने अपने अपने group में मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
पुरुष वर्ग
Group A
कुल 15 मैच खेले गए
प्रथम – प्रेरित (5 मैच जीतकर)
द्वितीय – गणेश (4 मैच जीते)
अन्य group के मैच चल रहे हैं।
निर्णायक -सुभाष सती, कृष्णा रावत, विक्रम कठैत,गौरव पुरोहित, प्रकाश चौधरी, गम्भीर असवाल।
शतरंज प्रतियोगिता
शतरंज में 24 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं
12 टेबल लगे हैं।
दूसरे राउंड का मैच चल रहा है।
कल तक परिणाम निकलेगा।
रस्साकसी प्रतियोगिता
कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं
पहला मैच –
घौली बैण्ड व रानो के बीच खेला गया
घौली बैण्ड 2-0 से विजेता
दूसरा मैच –
रावल क्लब व बमोथ के बीच खेला गया
बमोथ 2-0 विजेता