गौचर मेले में स्थानीय उत्पादों की जमकर हो रही खरीददारी – केएस असवाल

Team PahadRaftar

गौचर : उत्तराखंड की संस्कृति और तिब्बत व्यापार से जुडा गौचर मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है। आज भी गौचर मेला स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरघा के पारम्परिक परिधान बहुत लोकप्रिय है। गौचर मेले में इस बार भी लोगों को जिले के हस्तशिल्प, हथकरघा व लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित पारम्परिक परिधान एवं ऊनी वस्त्र बहुत भा रहे है और मेले में लगे उद्यमियों के स्टॉलों पर जमकर खरीददारी भी हो रही है। इन स्टॉलों पर गृहणियों को हैंडलूम के उत्पाद भा रहे है तो ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म ऊनी वस्त्रों की भी जमकर खरीद्दारी हो रही है। स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग से जुड़े लगभग 50 उद्यमियों ने इस बार 40 स्टॉल लगाए गए है। इन स्टॉलों पर पहले तीन दिनों में ही 11 लाख से अधिक का  सामान बिक चुका है। मेले में अच्छी बिक्री को देखते हुए स्थानीय बुनकारों एवं शिल्पियों के चेहरे खिले है।

Next Post

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की छह मोटर मार्गों को प्रथम चरण की मिली स्वीकृति, जनप्रतिनिधियों ने सीएम व विधायक का जताया आभार - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदारनाथ विधान सभा के अन्तर्गत विभिन्न गांवों, कस्बों व तीर्थ स्थलों को यातायात से जोड़ने के लिए शासन द्वारा 6 मोटर मार्गो के निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज, प्रभारी मंत्री सौरभ […]

You May Like