गौचर में युवाओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर निकाली रैली, सीबीआई जांच की मांग की – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

रविवार को गौचर में युवा व क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भ्रष्टाचार, युवाओं बेरोजगारों के साथ हुए खिलवाड के लिए सीबीआई जांच की मांग की। गौचर रामलीला मैदान में जनसभा करने के पश्चात रामलीला मैदान से होटल ताज पैलस और फिर वापस पुलिस चोकी होते हुए रामलीला मैदान के समीप प्रदेश सरकार का‌ पुतला दहन प्रदर्शन करने में
कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार,

अनिल कोहली , पूजा सुन्द्रीयाल , अंशुल नेगी , बृजेश , रंजीत भण्डारी , आयुष लिंगवाल , मयंक धरियाल , मनीष नेगी , संजय कुमार , साहिल बिष्ट , हिमांशु चौधरी , जय नेगी , शिवम मैखुरी , हिमांशू बुटोला , कुसुम , बबीता , करण बिष्ट अंशुल नेगी अनिल ब्रिजेश अंकित प्रशांत पूनम शालनी बबिता सोनम सानिया रिय अनिता लक्ष्मी निशा प्रतिभा प्रदीप मिलन मयंक रजत भंडारी मोनिका कु सोना कु रिया कु अमीसा कु प्रतिभा कु कंचनव प्रदीप पपेन्द्र रोहित रोहित दीपक
अजय किशोर भण्डारी हरीश नयाल मनीष कोहली सन्तोष कोहली बिपुल नेगी महांबीर नेगी जय नेगी ताजबर बिष्ट अर्जुन नेगी महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष रजनी लिगवाल महेश खण्डूणी सुनील शाह लीला रावत दीपा देबी कैलाश रावत जी लक्षमण पटवाल जी अनिल सिह व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिगवाल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सन्दीप कुमार रामदयाल पुष्कर रावत राजेश नेगी सन्दीप नेगी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए स्वयं आगे आना होगा तभी आत्मनिर्भर बन सकते : डॉ. टी बसंत

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ ऊखीमठ : श्री केदार बदरी मानव श्रम समिति व मन्दाकिनी की आवाज के सयुंक्त तत्वावधान में क्यूजा घाटी के सेना गडसारी में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा महिलाओं का समाज में अग्रणी भूमिका होने पर अनेक विचार वक्ताओं द्वारा […]

You May Like