सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गौचर में जनपद विज्ञान महोत्सव का आयोजन – केएस असवाल

Team PahadRaftar

गौचर : पांच – छह नंबर को जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जनपदीय विज्ञान महोत्सव-2022 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रा0बा0इ0का0गौचर में आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका सभासद श्रीमती अंजनी नेगी, प्रधानाचार्य रा0इ0का0 गौचर डॉ के0एस0भण्डारी, प्राचार्य डायट प्रतिनिधि आर0 एस0 बर्तवाल, स्टेट बैंक गौचर के प्रबंधक सोहन रावत, पी0टी0ए0अध्यक्ष चौहान, प्रधानाचार्य रा0बा0का0गौचर डॉ सुमन ध्यानी, शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका मनोरमा भण्डारी, संगीत अध्यापिका श्रद्धा रावत, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, मंत्री प्रकाश चौहान, पूर्व मंत्री भगत कण्डवाल, संगठन मंत्री वीरेन्द्र सिंह नेगी , डॉ दिनेश भट्ट आदि ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकासखण्डों से 380 प्रतिभागियों व 150 मार्गदर्शक शिक्षकों व निर्णायकों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में निम्न वैज्ञानिक गतिविधियों में निम्न परिणाम रहे
1- विज्ञान ड्रामा – प्रथम – रा0उ0मा0वि0नैग्वाड
2- द्वितीय – रा0इ0का0मालसी
3-तृतीय – जनता इ0का0झिंझोणी
2-विज्ञान प्रदर्शनी – सीनियर/ जूनियर
1-सूचना प्रौद्योगिकी –
प्रथम- कमलेश आगरी /तमन्ना
द्वितीय- प्रांजल/सक्षम
2- पर्यावरण अनुकूल सामग्री
प्रथम- मीनाक्षी/सार्थक
द्वितीय – मोनिका चौधरी/मिहिर
3-स्वास्थ्य व स्वच्छता
प्रथम -साहिल/साक्षी गौड
द्वितीय – करिश्मा/दिया चौधरी
4- परिवहन व नवाचार
प्रथम -राहुल/रोहित
द्वितीय -तरुण शाह/साक्षी
5- पर्यावरण सम्बन्धी चिंताएं
प्रथम -अंकिता/आयुष
द्वितीय -दीक्षान्त/राधिका
6-वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विषय
प्रथम -रिषभ/ युवराज
द्वितीय -सचिन/ शौर्य
7- हमारे लिए गणित
प्रथम – शिवम् सिंह/करिष्मा
द्वितीय -आशुतोष/एकता
3 -विज्ञान मेला
व्यक्तिगत प्रोजेक्ट
प्रथम -दीपक
द्वितीय – कृतिका
टीम प्रोजेक्ट
प्रथम – जिया / पल्लवी
द्वितीय – दिया/शालिनी
प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 22 नवम्बर से हल्द्वानी में राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर रा0बा0इ0का0गौचर की समस्त शिक्षकाए, जगदीश कंसवाल, आशादीप मैठाणी,रेखा थपलियाल, सुरेन्द्र राणा, जगदीश कण्डवाल, दिनेश फर्स्वाण, देवेन्द्र देवली,नीरज चौहान,सुबोध डिमरी,कमला कुनियाल आदि शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन, गम्भीर सिंह असवाल, वीरेन्द्र सिंह नेगी, देवेन्द्र देवली द्वारा किया गया।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : आक्रोशित ग्रामीणों ने पीपलकोटी में किया बदरीनाथ हाईवे जाम - पहाड़ रफ्तार

पीपलकोटी में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर किया चक्काजाम। दरअसल एक सप्ताह पूर्व बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास स्कूटी दुर्घटना में दो युवक अलकनंदा नदी में लापता हो गए हैं।   परिजनों द्वारा ढूंढ खोज के बाद भी अभी तक कोई सुराग न मिलने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों […]

You May Like