चमोली जिले में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें अधिकतर आती रही है लेकिन आबकारी विभाग है कि कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते शराब व्यवसायी मनमर्जी ओवर रेटिंग कर रहे हैं। साथ ही अवैध शराब गांव गांव तक भी परोसी जा रही है।
जिले में शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें आने के बावजूद आबकारी विभाग द्वारा कभी भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते शराब व्यवसाई बेखौफ उपभोक्ताओं को ओवर रेटिंग पर शराब बेचकर लूट रहे हैं।
गौचर में शराब माफियाओं द्वारा ओवर रेटिंग कर उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार आबकारी विभाग से करने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते शराब माफिया बेखौफ होकर ओवर रेटिंग पर शराब बेच रहे हैं। जिससे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों को इनकी मनमर्जी और सरकार की रणनीति से काफी नाराजगी बनी हुई है।
व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में कोई सामान एमआरपी से अधिक मूल्य में बेचा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। लेकिन इनके खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौचर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि इनके खिलाफ व्यापार संघ कार्यवाही करेगा। वहीं अरविंद गैरोला, नरेंद्र सिंह, धनपाल सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, दिनेश सिंह, रमेश कुमार का कहना है कि यह हमेशा मूल्य से अधिक ₹20 फालतू लेते हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ये सब चल रहा है!