गौचर पालिका क्षेत्र में दो माह से गैस आपूर्ति न होने से लोगों में आक्रोश – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

पिछले दो माह से से अधिक समय से पालिका क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रसोई गैस न मिलने से वे भारी मुसीबत में घिर गए हैं। कर्णप्रयाग में बैठे गैस वितरण एजेंसी के अधिकारी तरह तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ने पर तुले हुए हैं।
इंडेन गैस वितरण का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास है। सरकार द्वारा हर 21 दिन में रसोई गैस वितरण कराने का प्रावधान किया गया है, लेकिन कारण जो भी हो एजेंसी दो माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी गौचर के उपभोक्ताओं को रसोई गैस उपलब्ध नहीं करा पाई है। जिससे लोगों को चूल्हा जलाना मुस्किल हो गया है। पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को रसोई गैस उपलब्ध कराया जाता रहा है लेकिन इस बार दीपावली के त्योहार में भी रसोई गैस उपलब्ध नहीं कराई गई है। गैस एजेंसी के अधिकारी प्लांट में खराबी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने पर तुले हुए हैं। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि भारत गैस की यहां हर सप्ताह आपूर्ति की जा रही है। बंदरखंड महिला संगठन की अध्यक्ष विजया गुसाईं,लक्ष्मी कनवासी, कंचन कनवासी, बीना चौहान, सरिता नेगी आदि का कहना है कि कुछ समय से समय पर रसोई गैस उपलब्ध न कराए जाने से महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शीध्र रसोई गैस उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

Next Post

कांग्रेस की सरकार बनी तो जोशीमठ में पैनखंडा आरक्षण का लाभ यहां की बहुओं को भी मिलेगा : राजेंद्र भंडारी

संजय कुंवर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बूथ लेबल कार्यकत्र्ताओं व संगठन की बैठक लेते हुए कहा कि यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी तो जोशीमठ में पैनखंडा आरक्षण का लाभ यहां की बहुओं को भी मिलेगा। वह खुद इसकी व्यवस्था करेंगे। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि वर्तमान भाजपा की […]

You May Like