संजय कुंवर
जोशीमठ: नियमितीकरण और पदोन्नति की मांग को लेकर जीएमवीएन कर्मियों का सांकेतिक धरना कार्य बहिष्कार
पर्यटन,तीर्थाटन व होटल व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रज उत्तराखंड के सरकारी प्रतिष्ठान जीएमवीएन और केएमवीएन कुमाऊ मण्डल विकास निगम कार्मिक संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितीकरण और पदोन्नति की मांग को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इसी क्रम में आज जोशीमठ गढ़वाल मंडल विकास निगम के विभिन्न शाखाओं पर्यटक आवास गृह,गैस एजेंसी,रोपवे,चैयर लिफ्ट,पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने अपनी इन मांगों के सापेक्ष में जीएमवीएन जोशीमठ में दो घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करते हुए एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से अपने उच्च अधिकारीयों को अपनी मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया। आज के सांकेतिक धरने के चलते कुछ देर के लिए कार्य बहिष्कार भी हुआ, जिसके चलते रोपवे,चेयर लिफ्ट से औली आनेजाने वाले पर्यटकों को परेशानी हुई उठानी पड़ी। वहीं कर्मचारी संघ के नेता औली चेयर लिफ्ट प्रभारी आर०पी० डिमरी ने कहा कि जीएमवीएन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन करने का कोई मकसद नहीं है, ये सांकेतिक धरना है जो कर्मचारी महासंघ के दिशा निर्देश में हो रहा है। प्रदेश सरकार के लिए पूरे यात्रा सीजन में जीएमवीएन कर्मचारियों ने जी जान लगाकर कार्य किया है जब हमें नियमित और प्रमोशन देने की बारी आती है तब सरकार कदम पीछे हटा देती है। ऐसा दोगला व्यवहार सही नहीं है। ऐसा ही चलता रहा तो हमलोग विंटर सीजन में पूर्ण हड़ताल पर चले जाएंगे! पर्यटकों को दिक्कत होगी तो जवाबदेह सरकार होगी।गैस एजेंसी से लेकर पैट्रोल पम्प, रोप वे, चेयर लिफ्ट, पर्यटक आवास गृह आदि की सेवा भी बन्द कर देंगे। अगर सरकार समय पर हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो हमें उग्र आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा।