भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा भजन सुणा स्वामीनाथ से क्रौच पर्वत का व्यापक प्रचार प्रसार, पर्यटन व्यवसाय को लाभ : शैलारानी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। गीत गंगा के वैनर तले भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामी नाथ के लोकार्पण समारोह के दूसरे दिन स्थानीय महिला मंगल दलों, कीर्तन मण्डलियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सायं तक भरपूर लुफ्त उठाया। दो दिवसीय लोकार्पण समारोह के समापन अवसर पर समारोह में सहभागिता करने वालो को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय लोकार्पण समारोह के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन से क्रौंच पर्वत का व्यापक प्रचार – प्रसार हो रहा जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय में बढा़वा मिल रहा है।

कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी व सुणा स्वामी नाथ धार्मिक भजन के लेखक एल एस नेगी का जीवन हमेशा समाज सेवा व भगवान कार्तिक स्वामी की भक्ति के लिए समर्पित रहा है। तल्ला नागपुर के सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर बिष्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामी नाथ भजन के प्रकाशन से कार्तिक स्वामी तीर्थ की महिमा देश – विदेश में पहुंचेगी। पूर्व क्षेत्र पंचायत मगन सिंह नेगी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एल एस नेगी ने केदार घाटी में भी सराहनीय कार्य किया है! प्रधान बसन्ती देवी व कार्यक्रम संयोजक अर्जुन सिंह नेगी से सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया!

 

दो दिवसीय लोकार्पण समारोह में जगोठ गाँव की लोक गायिका बबीता बिष्ट, नारी सतेराखाल के लोक गायक सुरेन्द्र रावत, महिला मंगल दल ग्वास, स्वारी, घिमतोली सहित विभिन्न महिला मंगल दलों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसका दर्शकों ने देर सांय कर भरपूर लुफ्त उठाया! इस मौके पर तल्ला नागपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल,दीप राणा, बीरेन्द्र सिंह नेगी, दीपक सिंह नेगी कुशलान्नद वशिष्ठ, राजेश्वरी देवी सहित आयोजक समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

डीएम ने लोनिवि व वन विभाग की ली बैठक, भूमि हस्तांतरण मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण तथा वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए वन भूमि हस्तांतरण से संबधित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के सभी डिविजनों में लंबित वन भूमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा करते […]

You May Like