ऊखीमठ। केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के वैनर तले व पूर्व प्रधानाचार्य आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल के मधुर स्वर में भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन मद्यूं त्येरि जै – जैकार का वर्चुअल विमोचन आगामी एक जून को शांम पांच बजे सादगी से किया जायेगा। पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य विराजमान भगवन मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर इस भजन में भगवान मदमहेश्वर की धार्मिक महत्ता का विवरण बडे़ भक्तिमय से किया गया है।
भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन को स्वयं आचार्य आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल ने लिखा है जबकि रिकॉर्डिंग राज आर्यन स्टूडियो देहरादून में की गयी है। भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित भजन में संगीत वी केश ने दिया है जबकि गायन का सहयोग शैलेश नौटियाल ने दिया है तथा एडिटिंग मोहित कुमार ने की है तथा बबलू जंगली कैमरामैन की भूमिका अदा कर रहे हैं। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम से ऊखीमठ आगमन पर आधारित भजन में संजय शर्मा दरमोड़ा, समाजसेवी, एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट,आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद उत्तराखंड, नर्मदेश्वर प्रसाद जमलोकी कार्याधिकारी देवस्थानम् बोर्ड केदारनाथ प्रतिष्ठान उखीमठ, सुरेंद्र दत्त नौटियाल सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी, वरिष्ठ कवि ने सहयोग किया है। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली की महिमा पर आधारित भजन का एक जून को वर्चुअल विमोचन मद्महेश्वर घाटी जनमानस,जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत उखीमठ, व्यापारी बंधु,छात्र, शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।