ऊखीमठ। तहसील मुख्यालय का जी आई सी ऊखीमठ का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालय में होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व नौनिहालों में भारी उत्साह बना हुआ है। भविष्य में इस विद्यालय को केन्द्रीय विद्यालय का दर्जा मिलने के साथ ही नौनिहालों के कक्षा 6 से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। भले ही अभी केन्द्र व प्रदेश शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय प्रशासन द्वारा मानकों को पूर्ण करने की कार्यवाही गतिमान है तथा आगामी 15 अप्रैल से नये शिक्षा सत्र में कक्षा 6 में अंग्रेजी माध्यम के प्रवेश शुरू हो जायेगें। बता दें कि पूरे प्रदेश में लगभग 190 तथा जनपद रूद्रप्रयाग में 6 तथा विकासखण्ड ऊखीमठ में जीआईसी ऊखीमठ व गुप्तकाशी विद्यालयों का अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में चयन हुआ है।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 के नौनिहालों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिलेगी। विद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र व प्रदेश शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार अटल उत्कृष्ट विद्यालय चयन होने के लिए विद्यालय सुरक्षित, अग्नि शमन, विद्यालय की अपनी 20 नाली निजी भूमि तथा भौतिक संसाधनों के अन्तर्गत अनेक शर्तें रखी गयी है, तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में चयन होने के लिए सभी शर्तों को अनिवार्य माना गया है। विद्यालय प्रशासन की माने तो अटल उत्कृष्ट विद्यालय के अन्तर्गत मांगी गयी सभी शर्तें गतिमान है। विद्यालय प्रशासन को मिले निर्देशों के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र 15 अप्रैल से कक्षा 6 में अंग्रेजी माध्यम के प्रवेश शुरू होने है तथा कुछ दिनों बाद कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में भी अंग्रेजी पाठयक्रम शुरू होने के साथ कक्षा 7 व 8 की गाइडलाइन जारी होने है।
जी आई सी ऊखीमठ का अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने पर स्थानीय जनता में खुशी बनी हुई है! इस विद्यालय के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने पर भविष्य में गौण्डार से लेकर परकण्डी तक के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के लिए पलायन नही करना पड सकता है तथा विद्यालय का चहुंमुखी विकास भी सम्भव है ! नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा का कहना है कि तहसील मुख्यालय के विद्यालय का अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में चयन होना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। कहा कि विद्यालय के अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने से नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। पीटीए अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण का कहना है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से इस विद्यालय का चयन अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में हुआ है तथा केन्द्र व प्रदेश निदेशालय के मानकों के अनुसार सभी कार्यवाही गतिमान है।