रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जीआईसी दैडा का एनएसएस शिविर सम्पन्न – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : शहीद चन्द्रमोहन सिंह जीआईसी दैडा़ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर जूनियर हाईस्कूल सारी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व नौनिहालों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। सात दिवसीय शिविर समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान सारी मनोरमा देवी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से नौनिहालों संस्कारवान बनते है तथा ग्रामीणों को भी स्वयंसेवियों से अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि हिमालय ग्रामीण विकास संस्था ऊखीमठ अध्यक्ष कैलाश पुष्वाण ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों व ग्रामीणों के मध्य सामंजस्य बनाना व जागरूकता लाना है। शिविर के समापन अवसर पर व्यापार संघ ऊखीमठ अध्यक्ष राजीव भटट् ईको विकास समिति अध्यक्ष मनोज नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश लाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जसवीर सिंह नेगी, उप प्रधान अनीता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट, पूर्व सूचना अधिकारी, गजपाल भट्ट ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम अधिकारी चक्रधर शैव ने सभी अतिथियों व नौनिहालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरो के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड बनाना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षाविद कैलाश चन्द्र गार्गी ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के आयोजनों पर विस्तृत से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरो का शुभारंभ 24 सितम्बर 1969 को 37 विश्वविद्यालयों में एक साथ शुरू हुआ था तथा शिविरो के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज को जानने व समझने का शसक्त माध्यम था। शिविर के समापन अवसर पर जागर गायिका रामेश्वरी भटट्, नर्मदा देवी ने पौराणिक जागरो की प्रस्तुति से हर एक का मन मोहा जबकि गुंजन, सोनिका, रोशनी, अंजलि, सोनिका, स्नेहा,बिछना, प्रिया सहित स्वयंसेवियो, जूनियर हाई स्कूल सारी के नौनिहालों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। इस दौरान नौनिहालों व ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सरपंच देखरेख समिति मुरली सिंह नेगी, पूर्व प्रधान राजेश्वरी देवी, गुड्डी देवी, भगत सिंह नेगी, गब्बर सिंह नेगी, पूर्व नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, बीना देवी, आशा देवी, सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता बंसल, प्रेमा देवी रोशन भारती सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व 52 स्वयसेवी मौजूद थे।

Next Post

जोशीमठ बचाओं संघर्ष समिति तहसील प्रांगण में मोर्चे पर डटी, अध्यक्ष नपा नंदप्रयाग हिमानी वैष्णव पहुंची प्रभावितों के बीच - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर की रिपोर्ट जोशीमठ बचाओं संघर्ष समिति तहसील प्रांगण में मोर्चे पर डटी, अध्यक्ष नपा नंदप्रयाग हिमानी वैष्णव पहुंची प्रभावितों के बीच। दरकते ऐतिहासिक नगर जोशीमठ को बचाने को शासन प्रशासन की ओर से अब हरसंभव कोशिश शुरू हो गई है। जिला प्रशासन चमोली द्वारा जोशीमठ तहसील के सभी […]

You May Like