घायल युवकों के परिजनों ने की फायर सर्विस के जवानों को निलंबन की मांग, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ- होली के दौरान तपोवन में हुई घटना पर अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने पर पीड़ित पक्ष के द्वारा उप-जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई। जल्द कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि होली के दिन तपोवन में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा तपोवन के तीन युवकों के साथ मारपीट की गई। जिसमें दो गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवारों का कहना है दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रेखा देवी पत्नी प्रवनी फरस्वाण व प्रतिभा पंवार पत्नी विकास पंवार ने तपोवन गर्म पानी कुंड में होली के दिन हुई फायर सर्विस के जवानों के द्वारा मारपीट की घटना को लेकर कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को पीडित पक्ष की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि फायर सर्विस के सात लोगों के द्वारा सरकारी वाहन में बैठाकर साजिशन जान से मारने की कोशिश की गई है। जिसमें मारपीट के दौरान घायल प्रवीन फरस्वाण व विकास पंवार को गम्भीर चोट आई है जिनका उपचार देहरादून के इन्द्रेश अस्पताल में चल रहा है। घटना में शामिल सभी सातों फायर सर्विस कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही घायलों के इलाज में आ रहे पूरे खर्चे को इन जवानों के वेतन से सरकार वहन करें। ऐसे न करने पर जन आन्दोलन की चेतवानी दी है। ज्ञापन में परमानन्द पंत, शम्भू प्रसाद नोटियाल, पुष्कार सिह फरस्वाण, हेमंत फरस्वाण, दिनेश फरस्वाण, आशा देवी कनियाल, रमा देवी, लीली देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पुष्कर धामी सहित आठ केबिनेट मंत्रियों ने ली पद की शपथ

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ, जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा बार अवसर दिया गया हैै। […]

You May Like