घर से दो लाख रुपए लेकर भागी नाबालिग लड़की को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

Team PahadRaftar

गुमशुदा नाबालिक को 06 घंटे के भीतर बरामद कर कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द।

मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर जगदीश ढकरियाल को प्रातः 5:30 बजे सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 15 वर्ष है,घर से नाराज होकर घर में रखे ₹2,00,000/- (दो लाख) नगदी लेकर घर से बिना बताये कहीं चली गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संभावित मार्गों पर जाने वाले बस एवं टैक्सी चालकों के नंबर लेकर खोजबीन की गई तो मालूम हुआ कि संबंधित हुलिया परिजन द्वारा बताया गया जिसके अनुसार बस नंबर UK04 PA 0932 में जो हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। मालूम होने पर तत्काल सर्विलांस एवं नैनीताल पुलिस की मदद से सकुशल नाबालिग बालिका को ,मय 2,000,00/- (दो लाख) नगदी के बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं थाने पर महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा जनपद बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

बदरीनाथ धाम में लगभग छह लाख और हेमकुंड साहिब में पचास हजार श्रद्धालु ने किए दर्शन - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर बदरीनाथ भू-बैकुठ श्री बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही है। 08 जून तक बदरीनाथ धाम में 592735 और हेमकुंड साहिब में 47449 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुॅचे। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को सुगम बनाने के लिए तीर्थयात्रियों को हर संभव […]

You May Like