भू – वैज्ञानिकों ने लिया आपदा प्रभावित रैंणी गाँव का जायजा, ग्रामीणों से की बातचीत – संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर रैंणी जोशीमठ
ऋषि गंगा घाटी रैंणी में हुए भू धंसाव सहित भारी नुकसान को देखते हुए जोशीमठ तहसील प्रशासन एवं भू गर्भीय वैज्ञानिकों की सर्वेक्षण टीम आज रैंणी गांव पहुंची। जहाँ दल ने रैंणी गाँव के ग्रामीणों से आपदा में हुए नुकसान और भू – धंसाव के बाद के हालातों को लेकर गहन अध्यन और निरीक्षण शुरू कर दिया। टीम द्वारा संयुक्त रूप से रैंणी गांव का जायज़ा लिया गया एवं ग्राम वासियों से चर्चा की गई। अब वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के बाद ही रैंणी गाँव के ग्रामीणों को लेकर प्रसाशन और सरकार कुछ कार्यवाही करेगी।

Next Post

सड़क बन्द होने से मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बने पुलिस व स्थानीय व्यापारी - के एस असवाल

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बने पुलिस एवं स्थानीय व्यापारी, रहने एवं खाने की व्यवस्था जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में काफी स्थानों पर सड़क मार्ग बंद है। जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। इसी दौरान कल […]

You May Like