भूगर्भीय टीम ने किया मठ गांव का स्थलीय निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

भारी भूस्खलन से मठ गांव को बना खतरा। ग्राम प्रधान ने शासन – प्रशासन से विस्थापन की मांग की। भूगर्भीय टीम ने गांव का किया स्थलीय निरीक्षण। जुलाई-अगस्त माह में हुई भारी बारिश वह भूस्खलन से मठ गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के नीचे निरंतर हो रहे भू-धंसाव से गांव के लगभग 25 परिवार खतरे की जद आज गए हैं। ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि भूस्खलन से गांव को खतरा बना हुआ है इसके लिए उन्होंने शासन – प्रशासन व विधायक और सांसद से गांव के विस्थापन की मांग की।

जिसके बाद उप जिला अधिकारी चमोली द्वारा भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई। जिस पर भूगर्भीय टीम ने मठ गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। प्रधान ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द सकारात्मक परिणाम आएंगे। इसके बाद विस्थापन के लिए आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

घाट में खेल महाकुंभ संपन्न, विधायक ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत - पहाड़ रफ्तार

विकासखंड घाट की ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। राजकीय इंटर कालेज घाट व डैमबगड़ फरखेत में प्रतियोगिता का समापन हुआ। बालीवाल में बंगाली ने राजकीय इंटर कालेज घाट को दो-एक से हराया। अंडर […]

You May Like