
भारी भूस्खलन से मठ गांव को बना खतरा। ग्राम प्रधान ने शासन – प्रशासन से विस्थापन की मांग की। भूगर्भीय टीम ने गांव का किया स्थलीय निरीक्षण। जुलाई-अगस्त माह में हुई भारी बारिश वह भूस्खलन से मठ गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के नीचे निरंतर हो रहे भू-धंसाव से गांव के लगभग 25 परिवार खतरे की जद आज गए हैं। ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि भूस्खलन से गांव को खतरा बना हुआ है इसके लिए उन्होंने शासन – प्रशासन व विधायक और सांसद से गांव के विस्थापन की मांग की।
जिसके बाद उप जिला अधिकारी चमोली द्वारा भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई। जिस पर भूगर्भीय टीम ने मठ गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। प्रधान ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द सकारात्मक परिणाम आएंगे। इसके बाद विस्थापन के लिए आगे की कार्रवाई होगी।