भारी बारिश से भूस्खलन की चपेट में आया गौशाला, कई बकरियां और गाय की मौत

Team PahadRaftar

पौड़ी गढ़वाल। शनिवार को कोतवाली श्रीनगर कोतवाली द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि नवगाँव ख़िरसु ब्लॉक में अत्यधिक वर्षा होने से भूस्खलन होने से आये मलबे की चपेट में एक गौशाला के आने से 51 बकरियां, 04 बैल और 03 गाय दब गई है व एक गाय व एक बछड़ा घायल हुआ है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम HC दीपक मेहता के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही कुछ मृत बकरियों को निकाल लिया गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 10 मृत बकरियों को निकाल कर ग्रामीणों के सुपुर्द किया। टीम वर्तमान में गाँव मे ही रुकी हुई है । ग्रामीणों के लिए ये पशु मात्रा आय का साधन नही अपितु परिवार के सदस्य जैसे है ,अतः कल प्रातः पुनः सर्चिंग की जाएगी।

Next Post

तल्ला नागपुर संघर्ष समिति ने बनाई आंदोलन रणनीति - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तल्ला नागपुर संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष पूर्ण सिंह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय जनता द्वारा आगामी 12 अगस्त से होने वाले धरना – प्रदर्शन, आमरण – अनशन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी रणनीति तैयार की गई तथा निर्णय लिया गया […]

You May Like