
विश्व पर्यावरण दिवस चिपको नेत्री गौरादेवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला में “सेवा आरोग्यम” का स्वास्थ्य शिविर में 83 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।
संजय कुंवर कल्पघाटी उर्गम
विश्व पर्यावरण दिवस गौरा देवी प्रकृति पर्यटन विकास मेला उर्गम घाटी में आयोजित मेले में सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड द्वारा संचालित सेवा आरोग्यम के द्वारा उर्गम घाटी में 83 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सेवा इन्टरनेशनल चमोली रूद्रप्रयाग के दूरस्थ गांवों सहित निर्धारित 24 स्थानों पर हर माह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। जिससे हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं गांव में ही मिल रही है। इस अवसर पर डा प्रवीण त्रिवेदी, निकिता, सोनी, रूचि बिष्ट, आशीष रमा, आशीष रावत, गम्भीर नेगी व रघुबीर उपस्थित थे।