गौचर ने जीता फुटबॉल का फाइनल खिताब – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में दो वर्ष बाद फुटबॉल  का आयोजन, फाइनल मुकाबले में गौचर एएफसी ने मारी बाजी
गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में गोपीनाथ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में एक नंबर से फुटबॉल मैच आयोजन किया गया जिसमें जिले की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला गोचर और गैरसैंण की टीम का तगड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें गौचर एएफसी के द्वारा 5-2 से जीत दर्ज की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि खेल प्रेमियों का एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल की भावना होनी चाहिए जिससे उनका शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस टूर्नामेंट का भव्य स्वरूप सब को देखने को मिलेगा इससे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट बनाया जाएगा। वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित ने खेल प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि खेल आपस में भाई चारे की भावना को बढ़ावा देता है पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट व्यापार संघ के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित मनोज भंडारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ग्रीस कुमार, आयोजक मंडल के विपिन कंडारी, दीपक पटेल, विशाल जोशी, मनीष गढ़वाल, सोहन रावत, अखिल सौरीयाल, पीयूष बड़वाल, सागर राणा, भानु नेगी, राहुल राणा, हेमंत सागर डिमरी, दीपिका रावत व अंजना आदि उपस्थित रहे‌

Next Post

रैंणी के ग्रामीणों ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर लिया हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा - संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

क्षेत्रीय युवा समिति के अध्यक्ष व महिला मंगल दल अध्यक्षा रैणी पल्ली कि खास पहल ऋषि गंगा घाटी की ग्राम सभा रैंणी पल्ली मे विगत 1सितंबर से 15 सितंबर तक का वृहद पर्यावरण स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की धूम है, जिसमें गाँव के सभी लोग सामूहिक भागीदारी से श्रमदान कर क्षेत्र […]

You May Like