गौचर : रावल देवता की बन्याथ यात्रा का ग्रामीणों ने किया पुष्प अक्षत्रों से स्वागत

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : रुद्रप्रयाग जनपद के दशजूला क्षेत्र के आराध्य रावल देवता की बन्याथ यात्रा 28 वें दिन बाद भटवाड़ी क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने अपने आराध्य का गर्मजोशी से स्वागत किया।

रूद्रप्रयाग जनपद के बिजराकोट, दशजूला,पोखरी विकास खण्ड के बडेथ,डांग,इज्जर, भन्वाडी, आदि गांवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ यात्रा 22 नवंबर से शुरू होकर पोखरी क्षेत्र के बडेथ ,डांग,इज्जर,बडेथ, दसज्यूला क्षेत्र होते हुए , सारी सिद्रवाणी ,छिनका, कोठगी भटवाड़ी उफाराई आदि मन्दिरों में पहुंचने के बाद गांवों में भ्रमण करते हुए हुए रात्रि विश्राम के लिए मदोला होते हुए क्वीली गांव पहुंच गई है। यात्रा में मुख्य पण्डित अरुण प्रसाद खनाई,रावल देवता के पुज्यारी शिव प्रसाद मलवाल, रावल देवता बन्याथ के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार,संयोजक सुनील पंवार एवं आकाश पंवार,राजेन्द्र पंवार भूपेन्द्र बुटोला,बिपिन राणा बिजय पंवार, एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार सहित नन्दन पंवार,दिनेश पंवार देवेन्द्र पंवार मातबर पंवार,आशीष पंवार, सोनू, पंकज पंवार,दिलबर चौहान,राजेन्द्र कठैत, गजपाल नेगी,पंकज नगवाल,दीपक पंवार,मनबर पंवार,राजपाल सिंह पंवार,ताजबर पंवार,साहिल पंवार,तनुज पंवार आदि रावल देवता बन्याथ (देवरा) यात्रा में चल रहे हैं।

Next Post

कर्णप्रयाग : ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण कार्य जल्द शुरू न होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी !

देवेंद्र गुसांईं  गौचर / कर्णप्रयाग : विकासखंड कर्णप्रयाग के जयकांडी मैखुरा मोटर मार्ग सयोम तोक विजयपुर डोठला तक विस्तारीकरण व तीन किमी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य शासन की स्वीकृति के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि […]

You May Like