केएस असवाल
गौचर : वन विभाग के तत्वावधान में झिरकोटी के ग्रामीणों ने लगभग पांच हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का रोपण किया।
हरेला पर्व के शुरुआती दिन झिरकोटी के ग्रामीणों ने वन विभाग के नेतृत्व में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित कर लगभग पांच सौ पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी शिवानी डिमरी,उप वन क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह नेगी, पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं,उप उद्यान निरीक्षक मीनाक्षी, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक धरमपाल सिंह चौहान, जगदीश चौहान, यशपाल चौहान, राजे सिंह चौहान, धन सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश सिंह, रमेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र चौहान,भुवना देवी, रंजना, गुड्डी,शुषमा, कुसुमलता,कमला देवी, गरिमा देवी, जशदेई देवी,मधु, रंजना,कमला, सुशीला, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वृक्षारोपण में भाग लिया।