केएस असवाल
गौचर : सड़क चौड़ीकरण की वजह से चट्टवापीपल में बनी भू-धंसाव जैसी स्थिति, क्षेत्रवासियों ने की एनएच से सुरक्षा दिवाल बनाने की मांग।
राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क प्राधिकरण द्वारा की गई सड़क चौड़ीकरण से चट्टवापीपल में हो रहे भू-धंसाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने से लोग दहशत में हैं। क्षेत्रीय जनता ने एनएच 07 के उप महाप्रबंधक कैम्प कार्यालय नन्दप्रयाग से सड़क चौड़ीकरण के दौरान ऊपरी हिस्से में खेतों की काटी गई दीवार के स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की है।
उप महाप्रबंधक एनएच. 07 कैम्प कार्यालय नन्दप्रयाग को भेजे गये पत्र में ग्राम प्रधान झिरकोटी भुवना नेगी व चट्टवापीपल के निवासियों ने कहा है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान उनकी खेतों की दिवाल काटी गई थी लेकिन अभी तक सुरक्षा दिवाल और सड़क पर नाली निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिससे सड़क के ऊपर लगभग 300 मीटर तक का हिस्से में भू धंसाव हो रहा है। भू धंसाव के खेत व गांव जाने वाला रास्ता भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और सड़क के किनारे बने मकान एवं दुकान के स्वामियों में जान माल का खतरा बना हुआ है। शीघ्र ही सुरक्षा दिवाल के साथ सड़क पर नाली बनाए जाने की मांग की गई है।
ग्राम प्रधान भुवना नेगी के अलावा सदन सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह, भरत सिंह नेगी, कुलदीप सिंह नेगी आदि के हस्ताक्षर युक्त पत्र की प्रतिलिपियां उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग व पटवारी गौचर को आवश्यक कार्रवाई किए जाने बाबत प्रेषित की गई है।