गौचर : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने डीएम द्वारा आशीष थपलियाल के वेतन रोक पर जताई नाराजगी

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बैठक कर अपनी मांगों के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अपर सहायक अभियंता का वेतन रोकने पर नाराजगी जताई गई।

शनिवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने कर्णप्रयाग में बैठकर अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। बैठक में इंजीनियर्स संघ ने कहा कि लोनिवि गोपेश्वर में स्थित अपर सहायक अभियंता आशीष थपलियाल द्वारा आकस्मिक अवकाश कार्यालय में जमा करने के बाद भी जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

जिसका संघ द्वारा विरोध करते हुए नाराजगी जताई गई। बैठक में केके उनियाल प्रांतीय मंत्री, सुरीन कुमार तोमर सहित दर्जनों उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ : सलूड - डुंग्रा गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सलूड-डुंग्रा गांव में लगाया विधिक जागरूकता शिविर,विधिक सेवा और परामर्श के बारे में लोगों को दी कानूनी  जानकारी। जोशीमठ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में रविवार 24 नवंबर को विकास खंड ज्योर्तिमठ  के दूरस्त क्षेत्र पैनखंडा इंटर कॉलेज सलूड – डुंग्रा […]

You May Like