गौचर : रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

Team PahadRaftar

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

केएस असवाल 

गौचर : राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सीमा पुलिस गौचर के डिप्टी कमांडेंट मनोज शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्व चैंपियन छात्र प्रियांशु रावत व छात्रा अंजलि नेगी ने मशाल दौड़कर खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास को पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं के माध्यम से ही किया जा सकता है विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही।

 

आज आज इंदौर प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस छात्रों वर्ग वर्ग में प्रथम कारण द्वितीय अमन तृतीय प्रियांशु टेबल टेनिस छात्र वर्ग में प्रथम साक्षी द्वितीय कल्पना और तृतीय आरुषि छात्र टेबल टेनिस डबल्स में प्रथम स्थान पर सूरज हुआ प्रियांशु द्वितीय स्थान पर अमन व कारण तृतीय स्थान पर कमलेश और सोहिल बैडमिंटन छात्र वर्ग एकल में अभिषेक प्रथम अमन द्वितीय और अनुराग तृतीय जबकि इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में में दीक्षा प्रथम अंजलि द्वितीय और कविता तृतीय बैडमिंटन डबल्स छात्र वर्ग में ईशु व अमन प्रथम द्वितीय प्रियांशु व सूरज और तृतीय अनुराग वन नीरज छात्र वर्ग में डबल में मैं प्रथम में भूमिका वह निकिता द्वितीय प्रकृति और संगीता तृतीया पर खुशी और अनामिका गोला फेंक छात्र वर्ग में प्रियांशु प्रथम अभिषेक द्वितीय और प्रीतम तृतीय छात्र वर्ग में मीनाक्षी प्रथम रिया द्वितीय वह बबीता तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार व क्रीड़ा प्रभारी अनुज कुमार,राइका के प्रभारी प्रधानाचार्य भगवती रावत,वी के नौटियाल, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, क्रीडा प्रभारी मांगेराम, एनसी अधिकारी, अमित कुमार, लक्ष्मण सिंह रावत, जनार्दन कुमार, जितेन्द्र पंवार, हरेंद्र पुंडीर, आर सी मैखुरी, अरविन्द रावत, पूनम असवाल, किरन खाली, ज्योत्स्ना रावत, मोनिका नेगी, बबीता भंडारी, शोभा, सरिता, रितिका गोस्वामी मौजूद थे, मंच संचालन शीतल वैरवाण ने किया।
Next Post

जोशीमठ: भालू से बचाव के लिए खुले में कूड़ा न डालने की अपील

संजय कुंवर  जोशीमठ क्षेत्र में भालू की बढ़ती धमक को रोकने के लिए वन विभाग ने लोगों से खुले में कूड़ा न डालने और अपने आस-पास के क्षेत्रों में बनी झाड़ियों को काटने की अपील की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकता […]

You May Like