गौचर : चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवांण का व्यापार संघ ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

गौचर पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त होने पर लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवांण का व्यापार संघ ने किया स्वागत, सौंपा ज्ञापन 

केएस असवाल

गौचर : नगर व्यापार मंडल गौचर द्वारा नव नियुक्त चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवांण का पदभार ग्रहण करने पर स्वागत करते हुए नगर क्षेत्र गौचर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को सौंपा ज्ञापन।

नव नियुक्त चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवांण को दिये गये ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे हवाई पट्टी के आसपास के इलाकों, मेला मैदान के किनारे, सिदोली रोड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इनके द्वारा नशे का सेवन किया जाता है, जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं, बच्चों एवं आमजन को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र में चरस एवं स्मैक के बढ़ते प्रचलन, आड़े तिरछे दुपहिया व चौपहिया वाहनों की अनियमित पार्किंग से व्यापारी वर्ग सहित स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुऐ नगरपालिका द्वारा चयनित स्थानों पर ही पार्किंग की व्यवस्था कराई जाय, मेला मैदान में वाहन चलाने एवं वाहन सिखने सहित नाबालिक बच्चों पर अंकुश लगायें जाने, नगरपालिका क्षेत्र गौचर में फड़ फेरी वालों पर सख्थाई से अंकुश लगाने, स्कूली बच्चों के आवागमन के समय एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिऐ बाजार में शिव मंदिर, मेला गेट, वाइन शॉप एवं ग्रीफ चौक पर पुलिस कर्मियों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती सहित नगर क्षेत्र में चोरी एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने हेतु निरन्तर रात्रि गश्त बढ़ा कर किन्नरों द्वारा व्यापारियों एवं आमजन से जोर जबरदस्ती शगुन मांगने पर रोक लगाने सहित विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की मांग की गई है।

Next Post

चमोली : विजय प्रसाद थपलियाल हुए बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त

उत्तराखंड शासन ने मंडी समिति सचिव विजय प्रसाद थपलियाल को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया गया। संजय कुंवर संस्कृति धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादून ने मुख्य कार्याधिकारी, श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के पद पर कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के नियंत्रणाधीन इकाई कृषि उत्पादन […]

You May Like