
व्यापार संघ अध्यक्ष गोचर ने पालिका गोचर को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष गोचर राकेश लिंगवाल ने पालिका को पत्र लिखकर समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिससे नगर क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में नेपाली मजदूरों द्वारा मनमाने ढंग से लोगों को लूटा जा रहा है। इसके लिए नगर के सभी वार्डों की दूरी के आधार पर इनका किराया फिक्स किया जाना चाहिए।