गौचर : अध्यापकों की स्थाई मांग को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने किया प्रदर्शन

Team PahadRaftar

देवेन्द्र गुसाईं

गौचर : अध्यापकों की स्थाई मांग को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर के छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

गौचर में अध्यापकों की मांग को लेकर प्रदर्शन करते छात्र

शनिवार को अध्यापकों की स्थाई मांग को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है। और उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन प्रेषित किया है गौचर पॉलिटेक्निक में वर्तमान समय में 330 छात्र – छात्राएं अध्यनरत हैं यहां संचालित होने वाले चार पाठ्यक्रमों में सिविल, फार्मेसी,आई टी , इलेक्ट्रॉनिक में शिक्षकों के अभाव में उनका पठन-पाठन बाधित हो रहा है। मात्र 4 शिक्षकों के भरोसे ही संस्थान चल रहा है, छात्रों ने मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Next Post

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के प्रयास से गांव - गांव तक बिछा सड़कों का जाल

ऊखीमठ : केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत एक दर्जन मोटर मार्गों को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जबकि पूरी विधानसभा के अन्तर्गत पांच मोटर मार्गों को नव निर्माण के लिए लगभग 17 करोड़ 62 […]

You May Like